Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक टूटकर 539 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। तेजस नेटवर्क्स ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है।
