Get App

Tata Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 8% टूटे, लगातार तीसरी तिमाही हुआ शुद्ध घाटा, रेवेन्यू 90% गिरा

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक टूटकर 544.5 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। तेजस नेटवर्क्स ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 10:26 AM
Tata Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 8% टूटे, लगातार तीसरी तिमाही हुआ शुद्ध घाटा, रेवेन्यू 90% गिरा
Tejas Networks Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 54 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक टूटकर 539 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। तेजस नेटवर्क्स ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

तेजस नेटवर्क्स ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद अपनी जुलाई–सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 307.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 275.18 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी।

रेवेन्य में 90% से अधिक की गिरावट

कंपनी के रेवेन्यू सालाना आधार पर 90.7% की गिरावट आई और यह घटकर 261.37 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,810.14 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें