Texmaco Rail Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Ltd) का QIP इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है। ये कंपनी धन जुटाने के लिए QIP लाने पर विचार कर रही थी। अब हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कंपनी QIP के जरिए फंड जुटा सकती है। इस QIP का साइज 300-400 करोड़ रुपये तक हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा लाये जाने वाले QIP का फ्लोर प्राइस 128-130 रुपये/शेयर हो सकता है। कंपनी का शेयर आज दोपहर 1.13 बजे एनएसई पर 2.26 प्रतिशत या 3.30 रुपये चढ़कर 149.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
