Get App

बांग्लादेश संकट से टेक्सटाइल शेयर उछले, जानिए क्या कहती हैं टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट

JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्लोबल खरीदार भारत पर फोकस करेंगे। 2024 में भारत की अमेरिकी कपड़ा बाजार में हिस्सेदारी 7 फीसदी तक बढ़ गई, जो 2023 में 6 फीसदी थी। इस तरह यूके के कपड़ा बाजार में भारत की हिस्सेदारी 5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 1:39 PM
बांग्लादेश संकट से टेक्सटाइल शेयर उछले, जानिए क्या कहती हैं टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट
बांग्लादेश संकट से गोकलदास एक्सपोर्ट, इंडो काउंट, वेलस्पन लिविंग जैसी भारतीय कंपनियों को फायदा होने की संभावना है

बांग्लादेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल पार्क में संकट से आज घरेलू टेक्सटाइल कंपनियां जोश में है। गोकुलदास एक्सपोर्ट 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, लक्स (lux),हिम्मतसिंह और वर्धमान जैसे दूसरे शेयरों में भी 3-4 फीसदी तक की तेजी आई है। बांग्लादेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल पार्क BEXIMCO में ताला लग गया है। इससे बांग्लादेश की 170 बड़ी टेक्सटाइल फैक्ट्रियों पर संकट पैदा हो गया है। इस बीच टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट भी आई है। आइए देखते हैं इसमें क्या कहा गया है

टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल

टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट में कहा गया है। बंगला देश संकट के चलते बड़ी ग्लोबल कंपनियां भारत की तरफ शिफ्ट हो सकती है। विएतनाम में भी ज्यादा लागत से भारत में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट संभव है। JM फाइनेंशियल गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट, वेलस्पन लिविंग, केपीआर मिल्स, अरविंद और वर्धमान टेक्सटाइल जैसे टेक्सटाइल शेयरों पर बुलिश है।

बांगला देश संकट से गोकलदास एक्सपोर्ट, इंडो काउंट, वेलस्पन लिविंग जैसी भारतीय कंपनियों को फायदा होने की संभावना है। इस बीच भारतीय प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ी है। US में कॉटन शीट इंपोर्ट में भारत का शेयर बढ़ा है। अमेरिका में भारत से होने वाला कॉटन शीट इंपोर्ट सालाना आधार पर 59% से बढ़कर 61% हो गया है। 2024 में टेरी टॉवल में इंडिया का शेयर 43% रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें