बांग्लादेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल पार्क में संकट से आज घरेलू टेक्सटाइल कंपनियां जोश में है। गोकुलदास एक्सपोर्ट 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, लक्स (lux),हिम्मतसिंह और वर्धमान जैसे दूसरे शेयरों में भी 3-4 फीसदी तक की तेजी आई है। बांग्लादेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल पार्क BEXIMCO में ताला लग गया है। इससे बांग्लादेश की 170 बड़ी टेक्सटाइल फैक्ट्रियों पर संकट पैदा हो गया है। इस बीच टेक्सटाइल शेयरों पर JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट भी आई है। आइए देखते हैं इसमें क्या कहा गया है।
