थंगमायिल ज्वेलरी (टीएमजेएल) का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा। गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी रही। कंपनी को सितंबर तिमाही भी बेहतर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी के त्योहार हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर के लिए कर रही है। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने शानदार 25 फीसदी रिटर्न दिए हैं। सवाल है कि क्या इनवेस्टर्स को यह स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए?