Get App

Thangamayil Jewellery: 6 महीने में 25 फीसदी रिटर्न, क्या अभी स्टॉक में निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

TMJL स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कुछ ज्वेलरी कंपनियों में से एक है। इसका ब्रांड स्ट्रॉन्ग है। इसके पास अनुभवी मैनेजमेंट टीम है। कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत है। कंपनी को आगे भी ज्वेलरी की मांग स्ट्रॉन्ग बने रहने की उम्मीद है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 4:55 PM
Thangamayil Jewellery: 6 महीने में 25 फीसदी रिटर्न, क्या अभी स्टॉक में निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर के लिए कर रही है। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।

थंगमायिल ज्वेलरी (टीएमजेएल) का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा। गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी रही। कंपनी को सितंबर तिमाही भी बेहतर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी के त्योहार हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर के लिए कर रही है। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा। बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने शानदार 25 फीसदी रिटर्न दिए हैं। सवाल है कि क्या इनवेस्टर्स को यह स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए?

मार्जिन बढ़ने की उम्मीद

Thangamayil Jewellery Limited (TMJL) ग्रामीण इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसने शहरी इलाकों पर भी अपना फोकस कम नहीं किया है। फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी का मार्जिन बढ़ने की संभावना है। ज्वेलरी इंडस्ट्री में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही है। इसका फायदा ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों को मिलेगा। सरकार ने गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाया गया है। इसका फायदा बड़ी और ब्रांडेड कंपनियों को मिलता दिख रहा है।

स्ट्रॉन्ग ब्रांड का फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें