Get App

Thangamayil Jewellery Stocks: बीते एक साल में 41% चढ़ा है स्टॉक, क्या अभी इसमें निवेश का मौका है?

hangamayil Jewellery (TMJL) तमिलनाडु में अपनी मौजूदगी बढ़ रही है। नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी का मार्जिन और रिटर्न रेशियो जल्द सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 5:00 PM
Thangamayil Jewellery Stocks: बीते एक साल में 41% चढ़ा है स्टॉक, क्या अभी इसमें निवेश का मौका है?
18 जून को कंपनी का शेयर 1.71 फीसदी चढ़कर 1,915 रुपये पर बंद हुआ।

थंगमायिल ज्वैलरी (टीएमजेएल) के शेयर बीते एक साल में 41 फीसदी चढ़े हैं। कंपनी को गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद गोल्ड ज्वैलरी की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में सेंटिमेंट बेहतर हुआ है, जिसका असर गोल्ड की डिमांड पर दिख रहा है। कंपनी का मानना है कि मीडियम टर्म में ग्रोथ अच्छी रह सकती है। हाल में कंपनी ने राइट्स इश्यू से फंड जुटाया है। इससे कंपनी की बैलेंसशीट को मजबूती मिलेगी।

तमिलनाडु पर फोकस

Thangamayil Jewellery (TMJL) तमिलनाडु में अपनी मौजूदगी बढ़ रही है। नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी का मार्जिन और रिटर्न रेशियो जल्द सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है। टीएमजेएल इंडिया की उन मुट्ठीभर ज्वैलरी कंपनियों में शामिल है, जिनके ब्रांड बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है और कस्टमर बेस बढ़ रहा है।

10 आउटलेट्स खोलने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें