Get App

खतरे में है भारतीय शेयर बाजार का 'सुपरहिट' दौर, चीन बन रहा नया खलनायक: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar sharma) का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार को इस समय चीन से चुनौती मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारत का शेयर बाजार सभी को पछाड़ते हुए पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा था। हालांकि चीन के मार्केट में अचनाक आई हालिया उछाल ने अब इस रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी उन्हें भारत बनाम चीन की रेस जारी रहते हुए दिख रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 10:47 AM
खतरे में है भारतीय शेयर बाजार का 'सुपरहिट' दौर, चीन बन रहा नया खलनायक: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा
शंकर शर्मा (Shankar sharma) ने चाइनीज शेयर मार्केट को क्लासिकल '4 AM दांव' बताया है

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar sharma) का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार को इस समय चीन से चुनौती मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारत का शेयर बाजार सभी को पछाड़ते हुए पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा था। हालांकि चीन के मार्केट में अचनाक आई हालिया उछाल ने अब इस रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी उन्हें भारत बनाम चीन की रेस जारी रहते हुए दिख रही है। शंकर शर्मा ने मंगलवार 5 नवंबर को एक दिलचस्प ट्वीट के जरिए अपनी बातों को समझाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, "भारतीय शेयर बाजार की समस्या यह है कि पिछले 3 सालों से यह 1970 से 1973 के बीच राजेश खन्ना की तरह व्यवहार कर रहा था: लगातार 14 सुपर हिट। वह भी बिना किसी कॉम्पिटीशन के। फिर यूपी का एक 'भैया' आया, यह एक क्लासिकल '4 AM दांव' था। और फिर "नमक हराम" की रिलीज ने अचानक इसे 2 घोड़ों की रेस बना दिया। आज शेयर बाजार के लिए वह भैया चीन है।"

"नमक हराम" साल 1973 में आई एक मूवी थी, जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना के स्टारडम को चुनौती देनी शुरू कर दी थी।

शंकर शर्मा के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें