25 मार्च को स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। इससे ब्रॉडर मार्केट के इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए हैं और छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया है। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम से चिंतित दिख रहे है। इसके बाजार की तेजी के टिकाऊ रहने को लेकर आशंका बनी हुई है। इसके अलावा विदेशी निवेशको की तरफ से खरीदारी लौटने की अभी पक्के तौर पर पुष्टि भी नहीं हुई है। आज स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट आई है। ब्रॉडर मार्केट के इंडेक्सों ने बेंचमार्क निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है।