AMC शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पूरा सेक्टर जोश में है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा है कि AMCs के वैल्युएशन कैपिटल मार्केट शेयरों से बेहतर हैं। UTI AMC, 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर लाइफ हाई पर दिख रहा है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ भी भागा है। कमजोर बाजार में भी आज AMC शेयरों में अच्छी रौनक है। ICICI सिक्योरिटीज ने AMC शेयरों पर काफी बुलिश रिपोर्ट निकाली है। आइए देखते हैं इस रिपोर्ट में क्या है खास।