हफ्ते की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई थी। लेकिन एफआईआई की खरीदारी और अच्छे तिमाही के नतीजों के बीच शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी ने वीकली आधार पर बीते 3 हफ्तों की बढ़त गंवा दी और लाल निशान में बंद हुआ। 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी ने वीकली आधार पर बीते 3 हफ्तों की बढ़त गंवाई है। शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.48 फीसदी और निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।