Get App

F&O के नए नियमों से छोटे-मझोले शेयरों की तरफ बढ़ेगा रुझान, आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों पर करें फोकस

मनीष का मानना है कि सेबी की तरफ से एफएंडओ के लिए जो भी नए नियम लाए जा रहे हैं उसके चलते बाजार एकाएक छोटे-मझोले शेयरों की तरफ झुक जाएगा। मिडिल ईस्ट टेंशन पर बाजार की नजर रहेगी। आने वाले नतीजों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। ऐसे में अब बाजार की चाल काफी हद तक क्रूड की चाल पर निर्भर करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 11:27 AM
F&O के नए नियमों से छोटे-मझोले शेयरों की तरफ बढ़ेगा रुझान, आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों पर करें फोकस
मेटल सेक्टर पर बात करते हु्ए मनीष ने कहा कि एल्यूमीनियम और कॉपर इस दशक के मेटल होंगे

आज बिग मार्केट वाइसेज में बाजार पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Emkay Investment Managers के डायरेक्टर और CIO मनीष सोंथालिया। बाजार पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि इस समय एक नया फैक्टर जो पिछले 2-3 दिनों में उभरा है वह है मध्यपूर्व में बढ़ता तनाव। इससे वर्ल्ड वार थ्री के शुरू होने की उम्मीद तो नहीं दिख रही है। लेकिन बाजार में अनिश्चितता तो जरूर बढ़ गई है। अगर इस फैक्टर को बाहर रख दें तो बाजार इस समय गिरावट पर खरीदारी करने वाला बाजार है। बाजार में काफी ज्यादा पैसा आने के इंतजार में हैं। घरेलू निवेशक तो खरीदारी कर रही रहे है। एफआईआई भी पिछले कुछ दिनों से खरीदारी करते दिखे हैं।

एफएंडओ के नए नियमों से छोटे-मझोले शेयरों की तरफ बढ़ेगा रुझान

मनीष का मानना है कि सेबी की तरफ से एफएंडओ के लिए जो भी नए नियम लाए जा रहे हैं उसके चलते बाजार एकाएक छोटे-मझोले शेयरों की तरफ झुक जाएगा। अब चार वीकली एक्सपायरी की जगह दो एक्सपायरी ही रह जाएगी। इससे बाजार में वोलैटिलिटी कम हो जाएगी। लॉर्ज कैप्स में वॉल्यूम कम हो जाएंगे। इससे मार्जिन फंडिंग बढ़ जाएगी। इसका फायदा ब्रॉडर मार्केट को मिलेगा। ब्रॉडर मार्केट में और नए स्टॉक भी आते दिखेंगे। ऐसे में बाजार का फोकस छोटे-मझोले शेयरों पर और बढ़ता दिखेगा।

बाजार की चाल काफी हद तक क्रूड की चाल पर करेगी निर्भर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें