आज बिग मार्केट वाइसेज में बाजार पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Emkay Investment Managers के डायरेक्टर और CIO मनीष सोंथालिया। बाजार पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि इस समय एक नया फैक्टर जो पिछले 2-3 दिनों में उभरा है वह है मध्यपूर्व में बढ़ता तनाव। इससे वर्ल्ड वार थ्री के शुरू होने की उम्मीद तो नहीं दिख रही है। लेकिन बाजार में अनिश्चितता तो जरूर बढ़ गई है। अगर इस फैक्टर को बाहर रख दें तो बाजार इस समय गिरावट पर खरीदारी करने वाला बाजार है। बाजार में काफी ज्यादा पैसा आने के इंतजार में हैं। घरेलू निवेशक तो खरीदारी कर रही रहे है। एफआईआई भी पिछले कुछ दिनों से खरीदारी करते दिखे हैं।
