Get App

मार्केट में निवेशकों का भरोसा बनाए रखना सबसे जरूरी: HDFC म्यूचुअल फंड के CEO नवीन मुनोट

Balkrishna Industries Q1 Results: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने शनिवार 26 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41.2 फीसदी घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष क इसी तिमाही में 490 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:27 AM
मार्केट में निवेशकों का भरोसा बनाए रखना सबसे जरूरी: HDFC म्यूचुअल फंड के CEO नवीन मुनोट
नवीन मुनोट, HDFC म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ

भारतीय शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री आने वाले सालों में जबरदस्त ग्रोथ की ओर बढ़ रहे हैं। ये कहना है HDFC म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवीन मुनोट का। मुनोट ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, "अक्सर मुझसे पूछा जाता है कि ये पार्टी कब खत्म होगी। मैं कहता हूं - पार्टी तो अभी शुरू हुई है।"

नवीन मुनोट ने बताया कि भारत का म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट दुनिया के सबसे अधिक पारदर्शी इनवेस्टमेंट साधनों में से एक है। उन्होंने कहा, "भारतीय म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट जितने पारदर्शी है, वैसा प्रोडक्ट दुनिया में कहीं और नहीं है और अगर तकनीक की बात करें तो भारत का बाजार दुनिया के बाकी देशों क बाजारों से कहीं आगे है।"

निवेश के लिए असीम संभावनाएं

मुनोट ने यह भी जोर देकर कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की इंडस्ट्री पैठ यान पेंट्रेशन अब भी बहुत कम है और इसमें विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटरों और एडवाइजरों से अपील की है कि वे सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि छोटे शहरों और नए निवेशकों तक पहुंच बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें