15 दिसंबर का दिन निफ्टी के लिए एक और शानदार रहा। निफ्टी कल खुले आसमान में उड़ता दिखा और इसने 21,492 का लाइफ टाइम हिट किया। अक्टूबर के निचले स्तर से निफ्टी अब तक 14 फीसदी चढ़ चुका है। शुक्रवार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी सेक्टर का रहा। इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटी के इन दिग्गजों का रैली को लीड करते हुए देखना बहुत ही अच्छी बात है। गौरतलब है कि आशीष क्याल ने पहले भी कहा था कि आईटी सेक्टर अब लॉन्ग टर्म कंसोलीडेशन को दौर से बाहर आ रहा है और ये बाजार की अगली रैली में लीड करता दिखेगा।