Get App

अभी तो पार्टी शुरू हुई है, एक कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी में देखने को मिल सकता है 22000 का स्तर : आशीष क्याल

मोमेंटम स्टॉक को ख़रीदना और इसकी संभावित तेजी का फायदा उठाना इस रैली का अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा, ऑप्शन ट्रेडर्स चालू ट्रेंड में फिर से एंट्री लेने के इंडेक्स में सपोर्ट जोन तरफ होने वाली किसी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए अब 21,100 - 21,200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2023 पर 2:10 PM
अभी तो पार्टी शुरू हुई है, एक कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी में देखने को मिल सकता है 22000 का स्तर : आशीष क्याल
बैंक निफ्टी कल पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद हुआ था जो एक सकारात्मक संकेत है। ऐसे में जब तक बैंक निफ्टी 47,510 के करीब स्थित पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं होता तब तक इसमें तेजी कायम रहने की उम्मीद है

15 दिसंबर का दिन निफ्टी के लिए एक और शानदार रहा। निफ्टी कल खुले आसमान में उड़ता दिखा और इसने 21,492 का लाइफ टाइम हिट किया। अक्टूबर के निचले स्तर से निफ्टी अब तक 14 फीसदी चढ़ चुका है। शुक्रवार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी सेक्टर का रहा। इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटी के इन दिग्गजों का रैली को लीड करते हुए देखना बहुत ही अच्छी बात है। गौरतलब है कि आशीष क्याल ने पहले भी कहा था कि आईटी सेक्टर अब लॉन्ग टर्म कंसोलीडेशन को दौर से बाहर आ रहा है और ये बाजार की अगली रैली में लीड करता दिखेगा।

बाजार की इस तेजी में टॉप पर चल रहे शेयरों को पकड़ने से बचना और गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में उपयोग करना सबसे अच्छी रणनीति होगी। वर्तमान में चल रही रैली बाजार में आगे आनेवाली कई रैलियों को जन्म देगी। बाजार तो अभी अपने संभावित शिखर के आधे रास्तो पर ही है।

मोमेंटम स्टॉक को ख़रीदना और इसकी संभावित तेजी का फायदा उठाना इस रैली का अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा, ऑप्शन ट्रेडर्स चालू ट्रेंड में फिर से एंट्री लेने के इंडेक्स में सपोर्ट जोन तरफ होने वाली किसी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए अब 21,100 - 21,200 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

निफ्टी ऑवर्ली चार्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें