Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि जैसे Bull मार्केट में कहीं भी खरीदने पर पैसा बनता है वैसे ही bear मार्केट में कहीं भी बेचकर पैसा बनता है। कल की market breadth काफी खराब थी। कल सिर्फ एक्सपायरी के चलते निफ्टी को मैनेज किया गया। बाजार का टेक्सचर अब काफी खराब है। काफी लोग इस उम्मीद में जी रहे हैं कि कहीं तो निफ्टी रुकेगा। Bull मार्केट में overbought नहीं होता, bear मार्केट में oversold नहीं होता। एक ही स्ट्रैटेजी है जब तक मार्केट ना कहे लॉन्ग नहीं करें। शॉर्ट करके भी पैसा बनाता है, मार्केट के टेक्चर का सम्मान करें। आज से मार्च सीरीज की शुरुआत हुई। निफ्टी में तीन महीने के औसत 81% से ज्यादा 84% रोलओवर रहा।
