बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि 23,500 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत दीवार बन गया है। सबका सिर्फ एक सवाल है ये 23,500 टूटता क्यों नहीं? 23,500 नहीं टूटने के 2 बड़े कारण हैं। पहला कारण ये है 23,500 पर बहुत भारी कॉल राइटिंग हुई है। दूसरा कारण ये कि बैंक निफ्टी का भारी अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। बाजार में आज 3 एक्सपायरी है। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज है। सोमवार वाली बैंकेक्स और मिडकैप सिलेक्ट की एक्सपायरी भी आज है।
