कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बरकरार दिखाई दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में बिकवाली नजर आई। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी एमएमसीजी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आये। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखे। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टोरेंट फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और कोपरान लिमिटेड के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
