Get App

बाजार में हाहाकार और कोहराम, फिर भी इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने वाले निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

Bharti Airtel के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1663 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। Bharti Airtel के शेयर में 1645 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1680 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 10:13 PM
बाजार में हाहाकार और कोहराम, फिर भी इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने वाले निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले
Kopran Limited पर मिडकैप सेगमेंट से Angel One के अमर देव सिंह ने 25 प्रतिशत के अपसाइड लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बरकरार दिखाई दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में बिकवाली नजर आई। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी एमएमसीजी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आये। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखे। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टोरेंट फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और कोपरान लिमिटेड के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Torrent Pharma

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि टोरेंट फार्मा के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 3500 के स्ट्राइक वाली कॉल 45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55/65 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 28 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bharti Airtel Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से भारती एयरटेल के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 16455 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1680 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1663 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें