कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। शेयरों पर नजर डालें तो वोडाफोन आइडिया, पीवीआर आयनॉक्स, हीरो मोटो कॉर्प, मणप्पुरम फाइनेंस, एबी फैशन एंड रिटेल के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। ग्रैन्यूल्स इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, टाटा केमिकल्स और ओएनजीसी के शेयर में लॉन्ग अनवाइडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन्फो एज, नालको, एक्सिस बैंक और इंजीनियर्स इंडिया के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
