आनंद राठी ग्रुप के चेयरमैन आनंद राठी का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 मिड और स्माल कैप शेयरों का होगा। इस अवधि में इनका प्रदर्शन लार्ज कैप की तुलना में बेहतर होगा। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024 की तुलना में जीडीपी में संभावित सुस्ती के बावजूद कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। इक्विटी मार्केट का 53 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले आनंद राठी का कहना है कि इनकम में हल्की ग्रोथ के बावजूद उपभोक्ताओं की तरफ आने वाली मांग में तेजी आएगी। इसकी वजह कम बचत दर हो सकती है। 1994 में आनंद राठी ग्रुप की स्थापना करने वाले आनंद राठी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में ग्रामीण क्षेत्रों की डिमांड में भी सुधार देखने को मिलेगा। अब इसमें और ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। पिछले साल की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों की डिमांड में सुधार आएगा।