Get App

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

Bharti Airtel के स्टॉक में Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1900 के स्ट्राइक वाली कॉल 55 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 68 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 44 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 06, 2025 पर 11:54 AM
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव
Indian Bank पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 569 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दबाव दिख रहा है। निफ्टी करीब 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24400 के नीचे जाता हुआ नजर आया। वहीं 400 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बैंक निफ्टी में लगातार पांचवें दिन प्रेशर देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली नजर आई। दोनों इंडेक्स एक-एक परसेंट नीचे नजर आये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने भारती एयरटेल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने टीवीएस मोटर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए फैक्ट पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने इंडियन बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bharti Airtel

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Bharti Airtel के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1900 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 68 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 44 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः TVS Motor Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने TVS Motor में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TVS Motor में 2830 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2880 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2795 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें