फोर व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में घरेलू मांग में मजबूती बनी हुई है। चुनिंदा पॉकेट्स में 2 व्हीलर में मजबूती नजर आ रही है। लेकिन टू व्हीलर के कुछ सेगमेंट पर रूरल बाजार में आनी वाली रिकवरी का अहम योगदान होगा। ये बातें Ambit Asset Management के सुशांत भानुशाली ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि आगे मांग में जबरदस्त मजबूती, महंगाई के घटते दबाव और अर्निंग में बढ़ोतरी के चलते ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। कैपिटल मार्केट और असेट मैनेजमेंट का करीब 20 साल का अनुभव रखने वाले सुशांत का मानना है कि निकट के दिनों में ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं और ग्लोबल डिमांड में कमजोरी के कारण एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टरों पर दबाव देखने को मिल सकता है।