Get App

ऑटो सेक्टर में आएगी जोरदार तेजी, रियल एस्टेट एंसिलरी शेयरों में भी नजर आ रहे कमाई के मौके

कैपिटल मार्केट और असेट मैनेजमेंट का करीब 20 साल का अनुभव रखने वाले सुशांत का मानना है कि निकट के दिनों में ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं और ग्लोबल डिमांड में कमजोरी के कारण एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टरों पर दबाव देखने को मिल सकता है। भारत का ग्रोथ आउटलुक शेष दुनिया की तुलना में काफी अच्छा है। निफ्टी लंबी अवधि के औसत वैल्यू के आसपास कारोबार कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को इस समय निवेश का शानदार अवसर मिल रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 22, 2023 पर 3:39 PM
ऑटो सेक्टर में आएगी जोरदार तेजी, रियल एस्टेट एंसिलरी शेयरों में भी नजर आ रहे कमाई के मौके
सुशांत भंसाली का कहना है कि भारत का ग्रोथ आउटलुक शेष दुनिया की तुलना में काफी अच्छा है। निफ्टी लंबी अवधि के औसत वैल्यू के आसपास कारोबार कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को इस समय निवेश का शानदार अवसर मिल रहा है

फोर व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में घरेलू मांग में मजबूती बनी हुई है। चुनिंदा पॉकेट्स में 2 व्हीलर में मजबूती नजर आ रही है। लेकिन टू व्हीलर के कुछ सेगमेंट पर रूरल बाजार में आनी वाली रिकवरी का अहम योगदान होगा। ये बातें Ambit Asset Management के सुशांत भानुशाली ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि आगे मांग में जबरदस्त मजबूती, महंगाई के घटते दबाव और अर्निंग में बढ़ोतरी के चलते ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। कैपिटल मार्केट और असेट मैनेजमेंट का करीब 20 साल का अनुभव रखने वाले सुशांत का मानना है कि निकट के दिनों में ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं और ग्लोबल डिमांड में कमजोरी के कारण एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टरों पर दबाव देखने को मिल सकता है।

भारत का ग्रोथ आउटलुक शेष दुनिया की तुलना में काफी अच्छा

सुशांत भंसाली का कहना है कि भारत का ग्रोथ आउटलुक शेष दुनिया की तुलना में काफी अच्छा है। निफ्टी लंबी अवधि के औसत वैल्यू के आसपास कारोबार कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को इस समय निवेश का शानदार अवसर मिल रहा है। बैंकिग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगे हमें इस सेक्टर के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में थोड़ा दबाव देखने को मिल सकता है। यह वित्त वर्ष 2023 के 3.55 फीसदी से घटकर अगले 5 सालों में औसतन 3.1 फीसदी पर रह सकता है।

रियल एस्टेट एंसिलरी का रिस्क रिवार्ड रेशियो कोर रियलिटी कंपनियों की तुलना में ज्यादा बेहतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें