आज BIG MARKET VOICES में फंडामेंटल आउटलुक समझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ( ValueQuest Investment Advisors) के CIO रवि धर्मशी जुड़े। इनको भारतीय शेयर बाजार में 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। रवि RARE एंटरप्राइजेज के साथ 4 साल रहे हैं। कल आए ग्रामीण और शहरी इलाकों के खपत के आंकडों पर बात करते हुए रवि धर्मशी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खपत बढ़ने से ब्रैंडेट कंपनियों को कम फायदा होता है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोकल या अनऑर्गनाइज्ड कंपनियों का बोलबाला होता हैं। वहीं, शहरों में ब्रांडेड चीजों पर खर्च ज्यादा होता है। ब्रांडेड चीजों की कंपनियां ही शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में खपत बढ़ने को बावजूद खपत वाली कंपनियों के शेयरों में सुधार नहीं दिखा है।