Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर आप इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई

VOLTAS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई। कंपनी को तीसरी तिमाही में 96 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। Q3 में EBITDA 51% घटा है। वहीं Q3 में EBITDA 156 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 8:30 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर आप इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई
AUROBINDO PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की Q3 में आय 6,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,407 करोड़ रुपये रही

एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY में आधा प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। US FUTURES में भी फ्लैट कामकाज हुआ। अमेरिकी बाजार कल एक परसेंट तक गिरे थे। Alphabet में गिरावट के चलते NASDAQ पर ज्यादा दबाव दिखा था। वहीं तेल के मोर्चे पर नजर डालें तो लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद क्रूड का भाव ठंडा पड़ा है। कच्चे तेल का भाव 1% फिसलकर 84 डॉलर के करीब आ गया है। सोने में भी नरमी दिख रही है। बाजार में तेल और गोल्ड से जुड़े स्टॉक्स पर बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा VOLTAS, MTAR TECH सहित इन 20 स्टॉक्स पर भी आज बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है।

आशीष वर्मा की टीम

1. VOLTAS (RED)

कंपनी Q3 में मुनाफे से घाटे में आई। Q3 में कंपनी को 96 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी का तीसरी तिमाही में EBITDA 51% घटा, EBITDA 156 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 3.8% हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें