GST Reforms: जीएसटी दरों में सुधार के प्रस्ताव ने शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को जोश भर दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने जीएसटी स्ट्रक्चर में से 12 पर्सेंट और 28 पर्सेंट के टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा है। इसकी जगह अब सिर्फ, 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से कंजम्प्शन को बड़ा उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से कम से कम 26 स्टॉक्स को सीधा फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये सभी स्टॉक्स कुल 12 सेक्टर्स से आते हैं।
