Get App

इन 26 शेयरों को GST रिफॉर्म से होगा सीधा फायदा, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

GST Reforms: जीएसटी दरों में सुधार के प्रस्ताव ने शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को जोश भर दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से कम से कम 26 स्टॉक्स को सीधा फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये सभी स्टॉक्स कुल 12 सेक्टर्स से आते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 7:29 PM
इन 26 शेयरों को GST रिफॉर्म से होगा सीधा फायदा, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव
GST Reforms: मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर में Maruti Suzuki, Tata Motors और Ashok Leyland पर लगाया दांव

GST Reforms: जीएसटी दरों में सुधार के प्रस्ताव ने शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को जोश भर दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने जीएसटी स्ट्रक्चर में से 12 पर्सेंट और 28 पर्सेंट के टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा है। इसकी जगह अब सिर्फ, 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से कंजम्प्शन को बड़ा उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से कम से कम 26 स्टॉक्स को सीधा फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये सभी स्टॉक्स कुल 12 सेक्टर्स से आते हैं।

1. ऑटो सेक्टर

ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की तीन कंपनियों को चुना है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड। ब्रोकरेज ने कहा कि फिलहाल फोर-व्हीलर पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। लेकिन नए टैक्स स्लैब में इसके घटकर 18 फीसदी होने की उम्मीद है। इससे मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स को फायदा मिल सकता है। इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल पर भी जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने की चर्चा है। इससे अशोक लीलैंड को फायदा मिल सकता है।

2. बैंकिंग सेक्टर

मोतीलाल ओसवाल ने इस सेक्टर के भी तीन स्टॉक्स पर दांव लगाया है। ICICI बैंक, HDFC बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक। ब्रोकरेज ने कहा कि GST सुधारों से कंज्म्शन को बढ़ावा मिलेगा। इकोनॉमी में तेजी आएगी। इससे आगे चलकर लोन यानी क्रेडिट की मांग बढ़ सकती है। क्रेडिट ग्रोथ दूसरी छमाही में डबल डिजिट में पहुंच सकता है, जिससे इन तीनों बैंकों को फायदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें