भारतीय बाजार में लगातार हाई पर हाई लगाने का क्रम जारी है। 2021 में अब तक बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन इनमें चार शेयर ऐसे हैं, जो 2020 के लेवल के अपने नीचे या करीब नजर आ रहे हैं।
आइये इन अंडरपर्फॉमेंस पर डालते हैं एक नजर
Kotak Mahindra Bank | साल 2020 में इस शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 1 सितंबर 2021 को यह शेयर 1,754 रुपये पर नजर आ रहा था। जबकि 31 दिसबंर 2020 को यह 1995.40 पर था। मनीकंट्रोल SWOT एनालिसिस के मुताबिक इस स्टॉक के 8 कमजोर पॉइट और 5 बेहतर पॉइंट हैं।