आगामी फरवरी महीने में कम से कम 4 शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इन चारों शेयरों में कुल मिलाकर करीब 4,700 करोड़ रुपये का भारी विदेशी निवेश आने की उम्मीद जा रही है। इसके अलावा भी ऐसे कई शेयर है, जो उस महीने में फोकस में रहने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स (MSCI Global Standard Index) में फरवरी महीने के दौरान बदलाव होने वाला है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने इस संभावित बदलाव को लेकर एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट में कहा गया है फिलहाल 4 शेयर इस इंडेक्स में शामिल होने के लिए मजबूत दावेदार दिख रहे हैं।