Get App

इन 6 कंपनियों के कैसे रहे तिमाही नतीजे? शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? देखें ब्रोकरेज की रिपोर्ट

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 6 कंपनियों के शेयर है। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अब एनालिस्ट्स ने इन नतीजों के आधार पर इन शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी की है। इन शेयरों में सिटी यूनियन बैंक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत, 360 वन और ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन कंपनियों के शेयरों पर क्या कहा है:

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 9:04 AM
इन 6 कंपनियों के कैसे रहे तिमाही नतीजे? शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? देखें ब्रोकरेज की रिपोर्ट
Brokerage Radar: मैक्वरी (Macquarie) ने सिटी यूनियन बैंक के लिए 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 6 कंपनियों के शेयर है। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अब एनालिस्ट्स ने इन नतीजों के आधार पर इन शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी की है। इन शेयरों में सिटी यूनियन बैंक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत, 360 वन और ओबेरॉय रियल्टी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन कंपनियों के शेयरों पर क्या कहा है:

1. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी (Macquarie) ने सिटी यूनियन बैंक के लिए 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये रखा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक की ग्रोथ इंजन फिर से शुरू हो गई है और इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.5-1.6% के करीब बना रहेगा, भले ही क्रेडिट कॉस्ट बढ़े। वहीं Investec ने सिटी यूनियन बैंक को 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट 200 रुपये रखा है। उनका कहना है कि बैंक का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन सभी मानकों पर बेहतर रहा है। खासतौर से ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी। एसेट क्वालिटी में सुधार बैंक के सुरक्षित लोन के कारण है, और बैंक का PpOP (Pre-Provision Operating Profit) एसेट्स अनुपात आने वाले समय में और बेहतर हो सकता है।

2. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 'रिड्यूस' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा है। HSBC का कहना है कि कंपनी का Q2 प्रॉफिट तो अच्छा था, लेकिन कोर अर्निंग प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा। उनका मानना है कि कंपनी की EPS (अर्निंग्स पर शेयर) ग्रोथ धीमी हो सकती है क्योंकि AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) की ग्रोथ कम हो रही है और क्रेडिट कॉस्ट सामान्य हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें