Get App

Brokerage Radar: अदाणी पोर्ट्स सहित इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर है। इनमें डिक्सन टेक, अदाणी पोर्ट्स, RBL बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टीटागढ़ रेल जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 2 दिसंबर के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन स्टॉक्स को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 10:18 AM
Brokerage Radar: अदाणी पोर्ट्स सहित इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: जेफरीज ने बजाज फाइनेंस को 8,400 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर है। इनमें डिक्सन टेक, अदाणी पोर्ट्स, RBL बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टीटागढ़ रेल जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 2 दिसंबर के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन स्टॉक्स को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. डिक्सन टेक (Dixon Tech)

नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 18,654 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Google Pixel स्मार्टफोन्स के बड़े पैमाने पर उत्पादन की शुरुआत की है। China+1 रणनीति के चलते Dixon को Google के साथ लंबे समय तक साझेदारी का लाभ मिल सकता है। इसके इसके रेवेन्यू में करीब 1,500 करोड़ का इजाफा होने का अनुमान है।

2. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

नुवामा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने वॉल्यूम गाइडेंस को दोहराया है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिजनेसों के की अगुआई में बढ़ेगा। "वाटरफ्रंट से कस्टमर गेट" रणनीति से लॉजिस्टिक्स एक अहम ग्रोथ इंजन बनेगा। बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स संचालन में नए तकनीक को अपनाने से भी ग्रोथ तेज होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें