देश का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी झेल रहा है। इससे देश के 4.8 लाख करोड़ डॉलर के शेयर बाजार के एक हिस्से में उच्च कमाई की आशा बढ़ रही है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड और हैवेल्स इंडिया लिमिटेड; एयरेटेड ड्रिंक्स, पावर जनरेटर्स और अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, पंखे के उन 8 प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अप्रैल की शुरुआत से अपने 12 महीने आगे के 'अर्निंग्स पर शेयर' अनुमान में 6.3% की औसत वृद्धि देखी है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के डेटा से सामने आई है।
