Multibagger Stocks: एक ऐसे समय जब फार्मा कंपनियां कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रही हैं। वहीं तीन दवां कंपनियों इस साल अपने निवेशकों को 10 से 16% का रिटर्न देने में सफल रही हैं। ये तीन कंपनियां हैं- अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), अलकेम लैब (Alkem Laboratories) और जायडस लाइफसाइसेंज (Zydus Lifesciences)। निफ्टी फार्मा इंडेक्स साल 2023 में अबतक 15.5% गिर चुका है। ऐसे में इन तीनों कंपनियों के प्रदर्शन को काफी शानदार कहा जा सकता है। हालांकि यहां सवाल यह है कि क्या आगे भी इन शेयरों का प्रदर्शन ऐसे ही शानदार बना रहेगा क्योंकि अधिकतर एक्सपर्ट्स 2023 में बाजार से सुस्त रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं?