Get App

Stock Tips: इन 3 शेयरों में है 15% तक का रिटर्न देने का दम, एक्सपर्ट की है चॉइस

गुजरे सप्ताह में एनएसई निफ्टी पहली बार 21000 के लेवल को छू गया। 11 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी शेयर बाजार की तेजी के जारी रहने का अनुमान है। एक्सपर्ट का मानना है कि जैसे-जैसे निफ्टी आगे बढ़ेगा, 20,500-20,600 का जोन, बुल्स के लिए एक सॉलिड सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। शेयर बाजार की तेजी के बीच 3 शेयर ऐसे हैं, जो कुछ ही हफ्तों में 15 प्रतिशत तक की मजबूती देख सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 7:51 PM
Stock Tips: इन 3 शेयरों में है 15% तक का रिटर्न देने का दम, एक्सपर्ट की है चॉइस
अगले सप्ताह निफ्टी के मामले में महत्वपूर्ण स्तर हायर साइड पर 21,000-21,400 और लोअर साइड पर 20,700-20,300 होंगे।

शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से ​गुजरे पूरे सप्ताह में तेजी देखी गई। एनएसई निफ्टी 21000 के लेवल को छू गया और पूरे सप्ताह के दौरान इंडेक्स, इससे पहले के सप्ताह के क्लोजिंग पॉइंट से 3.5 प्रतिशत अधिक बढ़ गया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल का कहना है कि जैसे-जैसे निफ्टी आगे बढ़ेगा, 20,500-20,600 का जोन, बुल्स के लिए एक सॉलिड सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। अगले सप्ताह निफ्टी के मामले में महत्वपूर्ण स्तर हायर साइड पर 21,000-21,400 और लोअर साइड पर 20,700-20,300 होंगे। जिगर एस पटेल के मुताबिक, शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति के बीच 3 शेयर ऐसे हैं, जो आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर 15 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Voltas

पिछले कारोबारी सत्र में वोल्टास का शेयर दबाव में था, लेकिन इस समय यह अपने अहम सपोर्ट लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है। पहले स्टॉक इस स्तर से टर्न कर गया था और इसे 900 रुपये की ऊंचाई की ओर जाते हुए देखा गया। डेली चार्ट पर वोल्टास ने वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ 820-840 रुपये के स्तर पर एक अच्छा बेस बनाया है, जो आकर्षक लग रहा है। स्टॉक को डेली बेसिस पर 825 रुपये के स्टॉप-लॉस और 915 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 850-860 रुपये की रेंज में लंबे समय के लिए खरीदा जा सकता है।

Kotak Mahindra Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें