शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से गुजरे पूरे सप्ताह में तेजी देखी गई। एनएसई निफ्टी 21000 के लेवल को छू गया और पूरे सप्ताह के दौरान इंडेक्स, इससे पहले के सप्ताह के क्लोजिंग पॉइंट से 3.5 प्रतिशत अधिक बढ़ गया। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल का कहना है कि जैसे-जैसे निफ्टी आगे बढ़ेगा, 20,500-20,600 का जोन, बुल्स के लिए एक सॉलिड सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। अगले सप्ताह निफ्टी के मामले में महत्वपूर्ण स्तर हायर साइड पर 21,000-21,400 और लोअर साइड पर 20,700-20,300 होंगे। जिगर एस पटेल के मुताबिक, शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति के बीच 3 शेयर ऐसे हैं, जो आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर 15 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...