Budget Tonic: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में एक अहम ऐलान किया। इस ऐलान के चलते आज ढहते मार्केट में भी एक फार्मा कंपनी के शेयर करीब 18 फीसदी उछल गए। वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाईयों Trastuzumab Deruxtecan, Osimertinib और Durvalumab पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दिया है। पहले इस पर 10 फीसदी की ड्यूटी लगती थी। इसके चलते एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के शेयर फटाक से उछल गए। इसकी वजह ये है कि इसकी मालकिन एस्ट्राजेनेका है और यह यूएस/यूके में इन सभी दवाईयों को बनाती है और भारत में भेजती है। अब इस पर ड्यूटी नहीं लगेगी।