शेयरों में तेजी सामान्य बात है। लेकिन, जब इसकी कोई वजह नहीं दिखाई दे तो यह तेजी खास हो जाती है। कई बार तो कंपनी को खुद इस बारे में पता नहीं होता। प्रीमियर पॉलीफिल्म ऐसी ही एक कंपनी है। यह स्मॉलकैप स्टॉक है, जिसकी कीमतों में पिछले हफ्ते 45 फीसदी उछाल आया। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम 30 दिन के औसत वॉल्यूम का 33 गुना हो गया। यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 105 रुपये पर बंद हुआ था। 12 अक्टूबर को इसका प्राइस 153.60 रुपये पहुंच गया। बीएसई ने इस बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। कंपनी ने भी जांच की मांग की है। कंपनी ने इस बारे में BSE को एक लेटर लिखा है। इसमें उसने कहा है कि हम शेयरों की कीमतों और वॉल्यूम में अचानक आए उछाल की जांच का आग्रह करते हैं। कंपनी ने बीएसई से अपने स्तर पर मामले की जांच करने को कहा है। उसने यह भी कहा है कि बीएसई जांच के आधार पर इस मामले में कार्रवाई कर सकता है।