Get App

इस कंपनी ने अपने शेयरों में अचानक उछाल पर जताई हैरानी, BSE से मामले की जांच करने को कहा

प्रीमियर पॉलीफिल्म स्मॉलकैप स्टॉक है, जिसकी कीमतों में पिछले हफ्ते 45 फीसदी उछाल आया। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम 30 दिन के औसत वॉल्यूम का 33 गुना हो गया। यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 105 रुपये पर बंद हुआ था। 12 अक्टूबर को इसका प्राइस 153.60 रुपये पहुंच गया। बीएसई ने इस बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 2:46 PM
इस कंपनी ने अपने शेयरों में अचानक उछाल पर जताई हैरानी, BSE से मामले की जांच करने को कहा
Premier Polyfilm ने कहा है कि इस मामले की जांच इनवेस्टर्स और प्रमोटर्स के हित में होगी। अगर जांच में ऐसी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, जिससे इनवेस्टर्स या कंपनी के हितों को नुकसान हो सकता है तो हमें इस बारे में बताया जाए। इस कंपनी की वैल्यूएशन करीब 330 करोड़ रुपये है।

शेयरों में तेजी सामान्य बात है। लेकिन, जब इसकी कोई वजह नहीं दिखाई दे तो यह तेजी खास हो जाती है। कई बार तो कंपनी को खुद इस बारे में पता नहीं होता। प्रीमियर पॉलीफिल्म ऐसी ही एक कंपनी है। यह स्मॉलकैप स्टॉक है, जिसकी कीमतों में पिछले हफ्ते 45 फीसदी उछाल आया। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम 30 दिन के औसत वॉल्यूम का 33 गुना हो गया। यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 105 रुपये पर बंद हुआ था। 12 अक्टूबर को इसका प्राइस 153.60 रुपये पहुंच गया। बीएसई ने इस बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। कंपनी ने भी जांच की मांग की है। कंपनी ने इस बारे में BSE को एक लेटर लिखा है। इसमें उसने कहा है कि हम शेयरों की कीमतों और वॉल्यूम में अचानक आए उछाल की जांच का आग्रह करते हैं। कंपनी ने बीएसई से अपने स्तर पर मामले की जांच करने को कहा है। उसने यह भी कहा है कि बीएसई जांच के आधार पर इस मामले में कार्रवाई कर सकता है।

कंपनी ने खुद मामलें की जांच की मांग की

कंपनी ने यह भी कहा है कि इस बारे में वह किसी तरह का बयान देने नहीं जा रही है। स्मॉल और माइक्रो-कैप शेयरों में कई बार बगैर किसी वजह के तेज उछाल दिखता है। यहीं वजह है कि हाल में सेबी ने इन शेयरों को भी ASM कैटेगरी में डालने का ऐलान किया है। लेकिन, यह मामला इसलिए अलग है, क्योंकि खुद कंपनी ने अपने शेयरों में आई तेजी की जांच करने का आग्रह किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें