कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund-EPF) में कर्मचारी और कंपनी की ओर से बराबर बराबर पैसे जमा किए जाते हैं। इसमें वेतन का 12.5 फीसदी जमा करना जरूरी होता है। आजकल के इस अर्थयुग में जहां मल्टीनेशनल कंपनियों का बोलबाला है। वहां लोग एक कंपनी से छोड़कर दूसरी कंपनी में जॉब करते रहते हैं। ऐसे में जब कई जगह जॉब बदलते रहते हैं, तो कई PF अकाउंट भी खुल जाते हैं। आमतौर पर कंपनियां अपना नया PF अकाउंट खुलवा देती हैं। लिहाजा EPFO ने अब (Universal Account Number - UAN) के जरिए PF अकाउंट को मर्ज करने की सुविधा दे दी है।
UAN एक्टिवेशन
सभी EPFO मेंबर्स को एक UAN नंबर मुहैया कराया जाता है। जो कि सैलरी स्लिप में लिखा होता है। UAN को एक्टीवेट करने के लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Activate UAN टैप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको UAN, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद ऑथराइजेशन पिन (authorisation pin) जेनरेट होगा। स पिन को डालने के बाद आपका UAN एक्टीवेट हो जाएगा।
ऐसे करें अकाउंट मर्ज
EPFO के दो मौजूदा अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपको EPFO की आधकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वहां आपको सर्विसेज (Services) टैब में जाकर One employee - One EPF account पर क्लिक करना होगा।
डिटेल्स
लिंक पर क्लिक करने पर EPF अकाउंट को मर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा। यहां पर मेंबर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद UAN और करेंट मेंबर आईडी डालना होगा। ये पूरी डिटेल भरने के बाद authentication करने के लिए एक OTP जेनरेट होगा। जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेजा जाएगा।
अकाउंट का मर्जर (Merging of accounts)
OTP एंटर करने के बाद आपका पुराना PF अकाउंट दिखने लगेगा। एक बार पुराना PF अकाउंट दर्ज करने और डेक्लेरेशन (declaration) को एक्सेप्ट करने और सब्मिट करने के बाद मर्जर करने का रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
UAN एक्टिवेट होने के 3 दिन बाद ही अकाउंट मर्ज करने की सुविधा मिलेगी।
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि KYC पूरा किया गया हो, साथ ही आधार की जानकारी दी गई हो।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।