अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
जैसा कि उम्मीद थी, सोमवार के ट्रेंड डे के बाद मंगलवार काफी volatile रहा। आज की सबसे अहम बात- निफ्टी 24,450 के स्तर पर वापसी करता है या नहीं। कल हमने कहा था- 24,725 पर लॉन्ग लेने के लिए रिस्क-रिवार्ड ठीक नहीं । आज 24,500 पर शॉर्ट करने के लिए रिस्क-रिवार्ड भी अच्छा नहीं है। अगर निफ्टी को 24,400-24,450 पर सपोर्ट मिलता है, तो एक रैली देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर निफ्टी 24,400 के नीचे फिसलता है, तो ट्रेंड कमजोर होगा। अब बाजार की सबसे बड़ा ट्रिगर GST काउंसिल की बैठक है। अगर GST कटौती साफ और सीधी होती है, तो बाजार में तेजी आ सकती है। लेकिन अगर GST कटौती के साथ कोई गुगली आती है, तो बाजार तेजी से गिर भी सकता है। बाजार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि टीम का कप्तान लगातार फ्लॉप हो रहा है। बैंक निफ्टी अब एक बहुत ही अहम Make or Break जोन पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार: आज के संकेत
बाजार को कुछ राहत मिली, ट्रंप से कोई नया निगेटिव बयान नहीं आया। कल बाजार ट्रंप के आने वाले बयान को लेकर घबराया हुआ था। आज बाजार पूरी तरह से GST काउंसिल की बैठक पर ध्यान देगा। आज बाजार के लिए एक सैंडविच सेशन भी है। ज्यादातक पहले घंटे के बाद बुधवार ट्रेंडिंग दिन होता है। आज पहले घंटे इंतजार करें और देखें कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। ब्रेंट क्रूड पर नजर रखें, धीरे-धीरे $70/बैरल की तरफ बढ़ रहा है। रुपया भी टूट रहा है, 90/$ की ओर बढ़ रहा है। FIIs ने एक दिन राहत दी लेकिन फिर से बिकवाली का बटन दबाया। कल भी FIIs ने कैश और वायदा दोनों में फिर बिकवाली की। घरेलू निवेशक FIIs की करीब पूरी बिकवाली को संभाल रहे हैं। ICICI बैंक और HDFC बैंक 200 DMA के बहुत करीब हैं। बैंक निफ्टी अपने 200 DMA से केवल 0.5% दूर है। निफ्टी के पास अभी भी 200 DMA के ऊपर कुछ मार्जिन है।
बाजार: क्या हो रणनीति?
ये बाजार में पैसा बचाने का समय है। कई बार लड़ाई में आपको खुद को बचाने पर ध्यान देना होता है। अब पैसा बचाएंगे तो अच्छे बाजार में कमाएंगे। अगर अब पैसा गंवा दिया तो अच्छे बाजार में क्या करेंगे? ये बाजार का एक चरण है, इसे दौर न समझें। बाजार में जब रैली आएगी, वो तूफानी होगी, लेकिन अभी अपनी उम्मीदों को थोड़ा कम रखें। अगले 2 दिन ऑटो और FMCG में मुनाफावसूली करें। पिछले 1 महीने से हमने केवल ऑटो और FMCG पर पॉजिटिव रुख रखा है। रुख अब भी पॉजिटिव है, लेकिन Sell on news संभव है। एक बार मुनाफावसूली पूरी हो, तो दोबारा यहां खरीदारी आएगी, लेकिन अगर आप निवेशक हैं, तो हर गिरावट पर खरीदारी बढ़ाएं। बैंक निफ्टी में बॉटम ढूंढने की गलती न करें। कुछ समय के लिए बैंक निफ्टी को भूल जाएं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 24,500-24,550 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,400-24,450 (Series low) पर है, लेकिन अगर निफ्टी 24,450-24,500 होल्ड करें तो 24,400 के सख्त SL के साथ खरीदें। पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,700-24,750 पर है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी के लिए 53,500 को बचाना जरूरी है। इसके नीचे 200 DMA यानी 52,900-53,000 तक फिसलना संभव है। बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, शॉर्टकवरिंग संभव है। लेकिन भरोसा लौटने के लिए 2-3 दिन मजबूत क्लोजिंग जरूरी है। ETF निवेशक इन स्तरों पर थोड़ा पैसा लगा सकते हैं। ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।