स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले चार दिनों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, कंपनी को हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज लगातार चौथा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज 3 अक्टूबर को यह स्टॉक BSE पर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 9.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
