AMC stocks : म्युचुअल फंड निवेश में छोटे शहरों का योगदान बढ़ता जा रहा है। छोटे शहर से होने वाली SIP 10,000 करोड़ रुपए के पार निकल गई है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि MF में छोटे शहरों (B30) का बड़ा योगदान है। B30 का मतलब है Beyond 30, जिसमें टियर-2 और 3 शहर शामिल होते हैं। SIP में छोटे शहरों का योगदान 10,000 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार चला गया है।
