Get App

AMC stocks : छोटे शहर से होने वाली SIP 10,000 करोड़ के पार, फोकस में AMC शेयर

Mutual Fund Investment :बाजार करीब 1 साल से दायरे में घूम रहा है। इसके बावजूद इक्विटी की तरफ आम लोगों का रुझान बढ़ा है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों में होने वाले मंथली निवेश में B30 शहरों का योगदान 41 फीसदी है। इनसे यह भी पता चलता है कि छोटे शहरों में 250 की माइक्रो SIP ज्यादा प्रचलित है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:24 PM
AMC stocks : छोटे शहर से होने वाली SIP 10,000 करोड़ के पार, फोकस में AMC शेयर
AMC stocks : इस खबर के बीच आज AMC शेयर फोकस में हैं। HDFC AMC, UTI AMC, Canara rebecco AMC और ABSL AMC में एक्शन देखने को मिल रहा है

AMC stocks : म्युचुअल फंड निवेश में छोटे शहरों का योगदान बढ़ता जा रहा है। छोटे शहर से होने वाली SIP 10,000 करोड़ रुपए के पार निकल गई है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि MF में छोटे शहरों (B30) का बड़ा योगदान है। B30 का मतलब है Beyond 30, जिसमें टियर-2 और 3 शहर शामिल होते हैं। SIP में छोटे शहरों का योगदान 10,000 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार चला गया है।

बाजार करीब 1 साल से दायरे में घूम रहा है। इसके बावजूद इक्विटी की तरफ आम लोगों का रुझान बढ़ा है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों में होने वाले मंथली निवेश में B30 शहरों का योगदान 41 फीसदी है। इनसे यह भी पता चलता है कि छोटे शहरों में 250 की माइक्रो SIP ज्यादा प्रचलित है। इन शहरों में डेट, हाइब्रिड और पैसिव फंड्स की तरफ भी झुकाव है।

SIP में छोटे शहरों का योगदान

SIP में छोटे शहरों के योगदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में छोटे शहरों में 2,832 करोड़ रुपए की SIP हुई। वहीं, 2022 में छोटे शहरों में 3,844 करोड़ रुपए की एसआईपी हुई। 2023 छोटे शहरों का SIP योगदान 4,481 करोड़ रुपए रहा। वहीं, 2024 में छोटे शहरों में 6,148 करोड़ रुपए की एसआईपी हुई। जबकि, 2025 में यह आंकड़ा 10,080 करोड़ रुपए रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें