Get App

Short Term Stock Tips: महज एक महीने में 9% रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस एनबीएफसी में दी निवेश की सलाह

Short Term Stock Tips: बाजार में रिकवरी के दौरान निवेशकों का रूझान पॉजिटिव हुआ है और शेयरों की खरीदारी हो रही है। इस एनबीएफसी स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 9:35 PM
Short Term Stock Tips: महज एक महीने में 9% रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस एनबीएफसी में दी निवेश की सलाह
बाजार ऊपर स्तर से फिसल गया है। jरुपया भी दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है

Short Term Stock Tips: बाजार में रिकवरी के दौरान निवेशकों का रूझान पॉजिटिव हुआ है और शेयरों की खरीदारी हो रही है। केरल की दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज खरीदारी का रूझान दिख रहा है और इसके भाव करीब एक फीसदी मजबूत हुए हैं।

बाजार के जानकारों के मुताबिक मौजूदा भाव पर शॉर्ट टर्म में निवेश करने का सुनहरा मौका है। शॉर्ट टर्म यानी कि एक दिन से लेकर एक महीने के लिए दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने इसमें निवेश के लिए 103 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। बीएसई पर अभी यह 94.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Trading Strategy: कमजोर मार्केट में भी Dr PathLabs, India Cements और Glenmark Pharma में रही तेजी, निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

शॉर्ट टर्म के लिए अपनाएं ये स्ट्रेटजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें