Short Term Stock Tips: बाजार में रिकवरी के दौरान निवेशकों का रूझान पॉजिटिव हुआ है और शेयरों की खरीदारी हो रही है। केरल की दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज खरीदारी का रूझान दिख रहा है और इसके भाव करीब एक फीसदी मजबूत हुए हैं।