ConCor Share Price: ट्रांसपोर्ट और कंटेनर्स हैंडलिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंटेनर कॉरपोरेशन (ConCor) के शेयरों में बिकवाली का दबाव अभी तक बना हुआ है। रिकॉर्ड हाई से यह करीब 30 फीसदी नीचे आ चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। आज की बात करें तो आज भी यह ढाई फीसदी से अधिक टूट गया। आज BSE पर यह 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 825.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 818.00 रुपये के भाव तक आ गया था।