Get App

PSU Stocks: दो वजहों से अभी और टूटेगा यह पीएसयू स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

PSU Stocks: लगातार कई महीनों की बुल रैली के बाद पीएसयू स्टॉक्स की रैली अब थम सी गई है। कई में तो भारी गिरावट आ चुकी है और वे निचले स्तर से रिकवरी की कोशिश में हैं। वहीं एक स्टॉक तो ऐसा है जो 41 फीसदी टूट चुका है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो यह और टूटेगा। क्या आपके पास है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 4:06 PM
PSU Stocks: दो वजहों से अभी और टूटेगा यह पीएसयू स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?
CONCOR के शेयर आज दोपहर 2.21 बजे 3.95 प्रतिशत या 33.85 रुपये गिरकर 822.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ

ConCor Share Price: ट्रांसपोर्ट और कंटेनर्स हैंडलिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंटेनर कॉरपोरेशन (ConCor) के शेयरों में बिकवाली का दबाव अभी तक बना हुआ है। रिकॉर्ड हाई से यह करीब 30 फीसदी नीचे आ चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। आज की बात करें तो आज भी यह ढाई फीसदी से अधिक टूट गया। आज BSE पर यह 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 825.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 818.00 रुपये के भाव तक आ गया था।

ConCor पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

कॉनकॉर को कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 6 ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कॉनकॉर का टारगेट प्राइस घटाकर 810 रुपये से 710 रुपये कर दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी और रिकॉर्ड हाई से करीब 41 फीसदी डाउनसाइड है। गोल्डमैन का कहना है कि रेल कंटेनर ट्रैफिक की कमजोर ग्रोथ और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते इसकी कमाई को झटका लगा है और आगे भी यह स्थिति बनी रह सकती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें