Get App

FY25 के लिए बाजारों पर बुलिश है ये स्मॉलकेस मैनेजर, इन 4 थीम्स पर है खास फोकस

FIIs के पसंदीदा सेक्टर कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर सर्विसेस हैं। ये वित्त वर्ष 2024 में उनके अहम निवेश से साफ हो गया है। कैपिटल गुड्स में सबसे अधिक 48,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके अलावा कंज्यूमर सर्विसेस और ऑटोमोबाइल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 30, 2024 पर 8:23 AM
FY25 के लिए बाजारों पर बुलिश है ये स्मॉलकेस मैनेजर, इन 4 थीम्स पर है खास फोकस
निफ्टी इंडेक्स ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इसी अवधि के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 70 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है

वित्त वर्ष 24 जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, भारतीय शेयर बाजार ने अपनी स्थिरता बनाए रखी है। बाजार में कई स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और शेयरधारकों को उल्लेखनीय मुनाफा हुआ है। देश की स्थिर मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति और मजबूत आय वृद्धि को देखते हुए संस्थागत निवेशक भारतीय शेयरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। मध्य-छोटे और पीएसयू शेयरों ने वित्त वर्ष 2024 में असाधारण प्रदर्शन किया और पर्याप्त रिटर्न दिया। जबकि इंडियन प्राइमरी मार्केट गतिविधि आशावादी भावना के साथ आगे बढ़ी। यहां पर स्मॉलकेस मैनेजर और Dynamic Equities के फाउंडर ने शैलेश सराफ ने FY25 में फोकस वाले थीम्स पर प्रकाश डाला है।

FY24 के दौरान की हाइलाइट्स

पूरे वित्तीय वर्ष में, निफ्टी 50 इंडेक्स कई महत्वपूर्ण माइलस्टोन तक पहुंच गया। जून में ये 19,000 को पार कर गया। सितंबर और दिसंबर में क्रमशः 20,000 और 21,000 तक पहुंच गया। जनवरी में यह 22,000 के अंक तक पहुंच गया। यहां तक कि 7 मार्च को 22,525 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

दिसंबर में, एनएसई पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। उनका मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार $4 ट्रिलियन (334.72 लाख करोड़ रुपये) को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें