बीएसई पर लिस्टेड पानी की प्लास्टिक टंकी बनाने वाली सिंटैक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Sintex Plastics Technology) के एसेट्स बिकने वाले हैं। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के लिक्विडेशन के आदेश को बरकरार रखा है। लिक्विडेशन का मतलब कंपनियों के संपत्तियों की बिक्री कर कर्ज चुकाया जाएगा। इसके शेयर अभी 1.05 रुपये के भाव पर हैं लेकिन बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी ट्रेडिंग बंद की जा चुकी है। इसका फुल मार्केट कैप महज 66.80 करोड़ रुपये है।