Get App

शेयरों की ट्रेडिंग पहले से ही बंद, अब कंपनी के एसेट्स की बिक्री को NCLAT ने दी हरी झंडी, आपके पोर्टफोलियो में है?

बीएसई पर लिस्टेड एक कंपनी लिक्विडेट होने वाली है। इसके शेयरों की ट्रेडिंग पहले ही बंद हो चुकी है और अब इसके एसेट्स की बिक्री की तैयारी है। पानी की प्लास्टिक टंकी बनाने वाली इस कंपनी को लिक्विडेट करने को लेकर एनसीएलटी ने जो आदेश जारी किया था, उस पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने रोक नहीं लगाई है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 10:57 AM
शेयरों की ट्रेडिंग पहले से ही बंद, अब कंपनी के एसेट्स की बिक्री को NCLAT ने दी हरी झंडी, आपके पोर्टफोलियो में है?
बीएसई पर लिस्टेड पानी की प्लास्टिक टंकी बनाने वाली सिंटैक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Sintex Plastics Technology) के एसेट्स बिकने वाले हैं।

बीएसई पर लिस्टेड पानी की प्लास्टिक टंकी बनाने वाली सिंटैक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Sintex Plastics Technology) के एसेट्स बिकने वाले हैं। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के लिक्विडेशन के आदेश को बरकरार रखा है। लिक्विडेशन का मतलब कंपनियों के संपत्तियों की बिक्री कर कर्ज चुकाया जाएगा। इसके शेयर अभी 1.05 रुपये के भाव पर हैं लेकिन बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी ट्रेडिंग बंद की जा चुकी है। इसका फुल मार्केट कैप महज 66.80 करोड़ रुपये है।

Sintex Plastics Technology का मामला कैसे पहुंचा NCLAT में?

सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) में सिर्फ आरबीएल बैंक (RBL Bank) ही है यानी कि 100 फीसदी वोट इसके पास ही हैं। कंपनी के लिए सुभलक्ष्मी इंवेस्टमेंट एडवायजरी (Subhlaxmi Investment Advisory) ने जब बोली लगाई थी तो उसमें आरबीएल बैंक वोट देने के लिए उपस्थित नहीं रहा। इसी तर्क को लेकर सुभलक्ष्मी ने एनसीएलएटी से गुहार लगाई।

सुभलक्ष्मी का कहना था कि चूंकि आरबीएल बैंक वोटिंग के समय उपस्थित नहीं रहा, फिर भी एनसीएलटी ने लिक्विडेशन का आदेश दे दिया जबकि तकनीकी रूप से उसकी बोली को आरबीएल बैंक ने खारिज नहीं किया था। हालांकि एनसीएलएटी ने कहा कि चूंकि कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स में अकेले आरबीएल बैंक ही है, ऐसे में वोटिंग में उसके अनुपस्थित रहने का मतलब है कि रिजॉल्यूशन प्लान के पक्ष में वह नहीं है। कर्ज के बोझ से जूझ रही सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी को लिक्विडेट करने के लिए 12 अप्रैल 2024 को याचिका दायर हुई थी और एनसीएलटी ने इस पर 3 मई 2024 को मंजूरी दे दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें