मशहूर निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने शेयर बाजार के बारे में एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा है कि स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि बियर मार्केट (Bear Market) छोटा होता जा रहा है, जबकि बुल मार्केट (Bull Market) लंबा हो रहा है। बियर या बुल मार्केट के छोटा या लंबा होने का मतलब उसकी अवधि से है। यह शेयरों के इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है।