Get App

शेयर बाजार में बियर मार्केट छोटा और बुल मार्केट लंबा हो रहा है, विजय केडिया की मानें तो अच्छे दिन आने वाले हैं

Bear Market: विजय केडिया को शेयरों में निवेश का बहुत लंबा अनुभव है। कोलकाता में जन्मे केडिया ने सिर्फ 19 साल की उम्र में शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था। कई कंपनियों के वह सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। शेयरों में निवेश से उन्होंने अरबों रुपये कमाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2022 पर 12:56 AM
शेयर बाजार में बियर मार्केट छोटा और बुल मार्केट लंबा हो रहा है, विजय केडिया की मानें तो अच्छे दिन आने वाले हैं
विजय केडिया को शेयरों में निवेश का बहुत लंबा अनुभव है। कोलकाता में जन्मे केडिया ने सिर्फ 19 साल की उम्र में शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था।

मशहूर निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने शेयर बाजार के बारे में एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा है कि स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें तो पता चलता है कि बियर मार्केट (Bear Market) छोटा होता जा रहा है, जबकि बुल मार्केट (Bull Market) लंबा हो रहा है। बियर या बुल मार्केट के छोटा या लंबा होने का मतलब उसकी अवधि से है। यह शेयरों के इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है।

केडिया ने यह बात तब कही है, जब फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था खासकर अमेरिकी इकोनॉमी के मंदी में जाने का अनुमान जताया जा रहा है। उधर, अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स के बियर फेज में जाने की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहले आपके लिए यह समझ लेना जरूरी है कि बियर मार्केट का मतलब क्या है। जब स्टॉक मार्केट लंबे समय तक गिरावट के बाद अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से 20 फीसदी या इससे ज्यादा गिर जाते हैं माना जाता है कि मार्केट बियर फेज में पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें