साल 2023 में खास सुर्खियों में रहे शेयरों में एक नाम अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की वेदांता (Vedanta Limited) का भी रहा। मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर 2023 में 22 प्रतिशत नीचे आया है। लेकिन इसके सुर्खियों में रहने की वजह बने तीन D। ये तीन D हैं- पेरेंट कंपनी पर कर्ज यानि डेट, घटता डिविडेंड और संभावित डिमर्जर (Debt, dwindling dividends, demerger)। वेदांता स्टॉक में घटते रिटर्न का यह लगातार दूसरा साल रहा। इससे पहले साल 2021 में शेयर की कीमत दोगुनी हुई थी।
