Get App

जोमैटो के शेयरों में अचानक भारी गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद 7% टूटा भाव, जानें 3 कारण

Zomato Shares: जोमैटो के शेयर आज अचानक आखिरी घंटे में 7% से अधिक गिर गए। यह गिरावट आई कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद। जोमैटो ने जैसे ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, इसके शेयर बेचने की होड़ लग गई। आखिर इसके तिमाही नतीजे में ऐसी कौन सी बात थी? आइए जानते हैं इसके पीछे की 3 सबसे बड़ी वजह

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 6:38 PM
जोमैटो के शेयरों में अचानक भारी गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद 7% टूटा भाव, जानें 3 कारण
Zomato Shares: जोमैटो का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 57% गिरकर ₹59 करोड़ रहा

Zomato Shares: जोमैटो के शेयर आज अचानक आखिरी घंटे में 7% से अधिक गिर गए। यह गिरावट आई कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद। जोमैटो ने जैसे ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, इसके शेयर बेचने की होड़ लग गई। आखिर इसके तिमाही नतीजे में ऐसी कौन सी बात थी? निवेशक किस बात से सबसे अधिक निराश दिखे? आइए जानते हैं इसके पीछे की 3 सबसे बड़ी वजह।

1. Blinkit स्टोर्स का आक्रामक विस्तार

Zomato का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 57% गिरकर ₹59 करोड़ पर आ गया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रही Blinkit स्टोर्स का तेजी से विस्तार। जोमैटो अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit प्लेटफॉर्म पर आ रहे ऑर्डर को पूरा करने के लिए लगातार नए स्टोर्स खोल रही है। इसके चलते इसका खर्च काफी बढ़ा है और मार्जिन घट गया है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में Blinkit से जुड़े घाटे में ₹95 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। वहीं इसका कुल एडजस्टेड EBITDA 14 फीसदी या 45 करोड़ रुपये घट गया।

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ, दीपिंदर गोयल ने कहा, "पहले हमने दिसंबर 2026 तक ब्लिंकिट के 2,000 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा था। लेकिन अब ऐसा लगता है हम इस लक्ष्य को एक साल पहले यानी दिसंबर 2025 में ही हासिल कर लेंगे और इसके लिए अपने निवेश को तेज कर दिया है। इसी निवेश के चलते ब्लिकिंट का घाटा इस तिमाही में बढ़ा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें