दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में कई टॉपिक्स पर अपने विचार रखे। इस बीच उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए अपनी कंपनी के बाहर के किसी सीईओ को सार्वजनिक तौर पर न केवल बुलाया बल्कि उनकी तारीफ भी की। वह सीईओ हैं एपल के टिम कुक। बफे ने मंच से कहा, "मुझे लगता है कि मैं कुछ और करूंगा, जो आम तौर पर सालाना मीटिंग्स में नहीं किया जाता है।" बफे ने टिम कुक का नाम लेते हुए उन्हें भीड़ में से ढूंढकर कुछ ऐसा कहा कि लोग बफे के कायल हो गए।