Get App

'मुझसे ज्यादा Berkshire Hathaway के लिए टिम कुक ने कमाया', AGM में वॉरेन बफे ने की Apple CEO की तारीफ

एपल, Berkshire Hathaway की सबसे बड़ी सिंगल इक्विटी होल्डिंग बनी हुई है। मई 2025 तक बर्कशायर के पास एपल इंक के लगभग 30 करोड़ शेयर थे। इनकी कीमत लगभग 62 अरब डॉलर है। वॉरेन बफे की कंपनी ने 2016 की पहली तिमाही में एपल के शेयरों की खरीद शुरू की थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 04, 2025 पर 1:04 PM
'मुझसे ज्यादा Berkshire Hathaway के लिए टिम कुक ने कमाया', AGM में वॉरेन बफे ने की Apple CEO की तारीफ
वॉरेन बफे लंबे समय से Apple को Berkshire Hathaway का तीसरा कारोबार कहते रहे हैं।

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में कई टॉपिक्स पर अपने विचार रखे। इस बीच उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए अपनी कंपनी के बाहर के किसी सीईओ को सार्वजनिक तौर पर न केवल बुलाया बल्कि उनकी तारीफ भी की। वह सीईओ हैं एपल के टिम कुक। बफे ने मंच से कहा, "मुझे लगता है कि मैं कुछ और करूंगा, जो आम तौर पर सालाना मीटिंग्स में नहीं किया जाता है।" बफे ने टिम कुक का नाम लेते हुए उन्हें भीड़ में से ढूंढकर कुछ ऐसा कहा कि लोग बफे के कायल हो गए।

बफे ने कहा, "मुझे यह कहते हुए थोड़ी शर्म आ रही है कि टिम कुक ने बर्कशायर के लिए उससे कहीं ज्यादा पैसा कमाया है, जितना मैंने बर्कशायर हैथवे के लिए कमाया है। इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। पूरे बर्कशायर की ओर से, धन्यवाद टिम।"

कोई भी टिम कुक की तरह नहीं कर सकता था एपल का विकास

बफे लंबे समय से एपल को बर्कशायर का "तीसरा कारोबार" कहते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत CEO स्टीव जॉब्स ने एपल के विकास में ऐसी चीजें कीं, जो कोई और नहीं कर सकता था। स्टीव ने टिम कुक को अपना उत्तराधिकारी चुना और उन्होंने यकीनन सही फैसला लिया। बफे के मुताबिक, 'कोई भी स्टीव जॉब्स की तरह एपल का निर्माण नहीं कर सकता था, लेकिन कोई भी टिम कुक की तरह इसका विकास नहीं कर सकता था।' बफे की इस तारीफ को कुक ने खड़े होकर तालियों के साथ कुबूला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें