Get App

Stock in Focus: रेलवे कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 40% टूट चुका है स्टॉक

Stock in Focus: रेलवे सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी को रेल मंत्रालय से 273.24 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर लंबी डिलीवरी टाइमलाइन वाला है। कंपनी शेयर पिछले एक साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:21 PM
Stock in Focus: रेलवे कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 40% टूट चुका है स्टॉक
Titagarh Rail Systems Ltd का शेयर बुधवार को BSE पर 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹774.55 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: रेलवे सेक्टर की कंपनी Titagarh Rail Systems Ltd ने बुधवार, 17 दिसंबर को बताया कि उसे रेल मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 62 रेल बॉर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (RBMV) की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है।

GST सहित इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹273.24 करोड़ है। इस कॉन्ट्रैक्ट में इंडियन रेलवे के कर्मचारियों की ट्रेनिंग के साथ-साथ सर्विसिंग और ब्रेकडाउन मेंटेनेंस भी शामिल है। RBMV एक खास तरह की सेल्फ-प्रोपेल्ड ऑन-ट्रैक मशीन होती है। इसका इस्तेमाल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच, मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए किया जाता है।

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगी मशीनें

ये मेंटेनेंस व्हीकल्स ट्रैक मेंटेनेंस, ओवरहेड इक्विपमेंट वर्क और अन्य सहयोगी गतिविधियों के लिए एडवांस मैकेनाइज्ड सिस्टम से लैस होंगी। इसका मकसद रेलवे नेटवर्क में ऑपरेशनल सेफ्टी, सटीकता, भरोसेमंद संचालन और एसेट की उपलब्धता को बेहतर बनाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें