Get App

Titan का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Sharekhan के 3 एफएंडओ निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44200, 44300 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 44200, 44000 और 43900 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 1:24 PM
Titan का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Sharekhan के 3 एफएंडओ निवेशकों को करेंगे मालामाल
Titan पर Sharekhan के जतिन गेडिया ने 3300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 70 अंक और निफ्टी बैंक 250 प्वाइंट सुधरा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आई। निफ्टी में हीरो मोटो कॉर्प, एक्सिस बैंक और टटा स्टील के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि बीपीसीएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं टॉप एफएंडओ गेनर्स में डालमिया भारत, पीएफसी, बलरामपुर चीनी, एमसीएक्स, आरईसी और रैमको सीमेंट्स के शेयर शामिल नजर आये। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में डेल्टा कॉर्प, सन टीवी, युनाइटेड ब्रेवरीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, लॉरस लैब्स और डिवीज लैब के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44200, 44300 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44200, 44000 और 43900 के स्तर पर नजर आये।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें