बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 70 अंक और निफ्टी बैंक 250 प्वाइंट सुधरा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आई। निफ्टी में हीरो मोटो कॉर्प, एक्सिस बैंक और टटा स्टील के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि बीपीसीएल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं टॉप एफएंडओ गेनर्स में डालमिया भारत, पीएफसी, बलरामपुर चीनी, एमसीएक्स, आरईसी और रैमको सीमेंट्स के शेयर शामिल नजर आये। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में डेल्टा कॉर्प, सन टीवी, युनाइटेड ब्रेवरीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, लॉरस लैब्स और डिवीज लैब के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
