Titan Q2 results: ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली टाइटन कंपनी लिमिटेड ने आज 5 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में 25 फीसदी की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 705 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 940 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.23 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 3233.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।