कभी आपने 26 लाख की घड़ी देखी है। चलिए आज हम आपको 26 लाख की घड़ी दिखाते हैं। ये है टाइटन ही वो खास घड़ी जो आज चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल टाइटन अपनी 40वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने 4 नई लिमिटेड एडिशन वॉच लॉन्च की है। इन घड़ियों की कीमत 20 हजार से 26 लाख के बीच है। लेकिन सभी की निगाहें तो टिकी हैं टूरबिलियन लिमिटेड कलेक्शन (TOURBILLION LIMITED COLLECTION) घड़ी पर। क्या है इन घड़ियों में खास बता रही हैं हमारी सहयोगी दीपाली