Tobacco Stocks: सिगरेट बेचने वाली कंपनियों के शेयर मंगलवार 3 दिसंबर को लड़खड़ाकर गिर गए। देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी (ITC) के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह कंपनी इनसिग्निया, क्लासिक, गोल्ड फ्लेक, नेवी कट, कैपस्टन और बर्कले जैसे ब्रांड की मालिक है। यह गिरावट इस रिपोर्ट के बाद आई कि सरकार सिगरेट, एयिरेटेड बेवरेज और इससे जुड़े दूसरे उत्पादों पर टैक्स स्लैब की सीमा बढ़ाकर 35 फीसदी करने पर विचार कर रही है। मार्लबोरो सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर भी शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। वहीं टोटल सिगरेट बनाने वाली वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शेयर भी दबाव में थे।
