Get App

Stocks to Watch: भारत फोर्ज से लेकर BPCL तक, इन 10 शेयरों में 26 दिसंबर को दिखेगी जोरदार हलचल

Stocks to watch on Dec 26: भारतीय शेयर बाजार में क्रिसमम की छुट्टी के बाद गुरुवार 26 दिसंबर को दोबारा कारोबार शुरू होगा। इस दौरान कई शेयरों में खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है। निवेशकों की भी इन शेयरों पर करीबी नजर होगी। यहां हम 10 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 4:27 PM
Stocks to Watch: भारत फोर्ज से लेकर BPCL तक, इन 10 शेयरों में 26 दिसंबर को दिखेगी जोरदार हलचल
Stocks to watch on Dec 26: ICICI बैंक आगामी 25 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी

Stocks to watch on Dec 26: भारतीय शेयर बाजार में क्रिसमम की छुट्टी के बाद गुरुवार 26 दिसंबर को दोबारा कारोबार शुरू होगा। इस दौरान कई शेयरों में खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है। निवेशकों की भी इन शेयरों पर करीबी नजर होगी। यहां हम 10 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge)

कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली जर्मन सहायक कंपनी, भारत फोर्ज ग्लोबल होल्डिंग जीएमबीएच (बीएफजीएच) में €39 मिलियन (लगभग ₹345 करोड़) निवेश करने की योजना का ऐलान किया

2. बीपीसीएल (BPCL)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने NTPC की 1,200 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट में 150 मेगावाट क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाई। इस प्रोजेक्ट की लागत 756.45 करोड़ रुपये होगी, जिसे दो साल में पूरा किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें