Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PI INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। Q3 में आय 1631 करोड़ रुपये से बढ़कर 1898 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 352 करोड़ रुपये से बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 415.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 553.6 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 10:40 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
AMRUTANJAN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में PAT 11% बढ़कर 17 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही

Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनी कोल इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आएंगे। वहीं वायदा की तीन कंपनियां BHARAT FORGE, HAL और SAIL के रिजल्ट का भी बाजार को आज इंतजार रहेगा। एनएसई ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PI INDUSTRIES और AMRUTANJAN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. RANE MADRAS (Green)

RANE BRAKE साथ RANE MADRAS में मर्जर को मंजूरी दी है। RANE ENGINES के बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दी। मर्जर बाद RBL के शेयरधारकों को 20 पर RML के 21 शेयर मिलेंगे। मर्जर बाद REVL के शेयरधारकों को 20 पर RML के 9 शेयर मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें