Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनी कोल इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आएंगे। वहीं वायदा की तीन कंपनियां BHARAT FORGE, HAL और SAIL के रिजल्ट का भी बाजार को आज इंतजार रहेगा। एनएसई ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PI INDUSTRIES और AMRUTANJAN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।